कौन होता है IPL नीलामीकर्ता?
IPL नीलामी में खिलाड़ियों पर बोली लगाने या नीलामी प्रोसेस का संचालन करने वाले शख्स को नीलामीकर्ता या ऑक्शनीर कहते हैं।
जब टीमें खिलाड़ी पर बोली लगाती हैं, तो जैसे-जैसे खिलाड़ी की कीमत बढ़ती जाती है, नीलामीकर्ता उसे अनाउंस करता जाता है।
2008 में IPL की शुरुआत से लेकर 2018 तक इस टी20 लीग की नीलामी का जिम्मा रिचर्ड मैडली ने निभाया था।
2019 से ये भूमिका निभा रहे हैं ब्रिटेन के ह्यूज एडमीड्स। ह्यूज एडमीड्स इंटरनेशनल फाइन आर्ट, क्लासिक कार और चैरिटी ऑक्शनर रहे हैं।
– एक प्रोफेशनल ऑक्शनर के तौर पर वे अब तक 2.7 अरब पाउंड कीमत वाले 3 लाख से ज्यादा सामानों की नीलामी करवा चुके हैं। – अपने 36 साल लंबे करियर में एडमीड्स ने दुनिया भर में 2500 से ज्यादा नीलामी करवाई हैं
एडमीड्स चैरिटी नीलामी के लिए दुबई, हॉन्ग-कॉन्ग, कैसाब्लांका, न्यूयॉर्क, मुंबई, मोंटे कार्लो, लॉस एंजिल्स और टोक्यो सहित 30 से अधिक शहरों का दौरा कर चुके हैं।
– एडमीड्स IPL की नीलामी से पहले पेंटिंग से लेकर आर्ट और फिल्मों तक की नीलामी करवा चुके हैं। – वह ब्रिटेन की राजकुमारी मार्गरेट और एक्ट्रेस एलिजाबेथ टेलर की चीजों की भी नीलामी करवा चुके हैं।